समुंदर के रास्ते आतंकी कर सकते हैं अटैक

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में अमन-चैन में खलल डालने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे। पुलवामा में हमले के बाद हमारी नौसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राक की थी । हम किसी को नहीं छेड़ते हैं लेकिन कोई


केरल के कोल्लाम में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि समुंदर के रास्ते आतंकी हमला कर सकते हैं और हम किसी भी सूरत में उन्हें नहीं छोड़ेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के आतंकवादियों द्वारा भारत के समुद्री रास्तों और तटों का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन हम तटीय और समुद्री रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।


राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में अमन-चैन में खलल डालने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे। पुलवामा में हमले के बाद हमारी नौसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राक की थी । हम किसी को नहीं छेड़ते हैं लेकिन कोई हमें छेड़ेता है तो हम छोड़ते भी नहीं हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार बंद कर दिया। कूटनीचिक रिश्तों में भी कटौती कर दी और संयुक्त राष्ट्र को कई पत्र भी लिख चुका है।


पाकिस्तान ने वैश्विक स्तर पर इस युद्ध के तौर पर भी दिखाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान को एक बात याद रखनी चाहिए कि जब तक पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद नहीं करता तब तक भारत पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करेगा।


केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी देवी के 66वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह  ने कहा, '' वैसा देश जो अपने सैनिकों की कुर्बानी याद नहीं करता, उसे इस दुनिया में कहीं आदर नहीं मिलता है।'' सिंह ने कहा कि यह न भूलें कि जिन सैनिकों ने देश के लिए कुर्बानी दी, उनके भी माता-पिता हैं। हम उनके साथ खड़े हैं और सैनिकों के परिवारों द्वारा दी गई कुर्बानी का सम्मान करते हैं।'


हमें छेड़ेता है तो हम छोड़ते भी नहीं हैं।


Comments