गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने शनिवार रात अहिंसा खंड-1 के राजहंस प्लाजा में चल रहे 3 स्पा सेंटरों में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक, मौके से 9 युवक और 9 युवतियों को पकड़ा गया। 1 स्पा सेंटर की संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ देह-व्यापार में लिप्त होने और उसे बढ़ावा देने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी एसएचओ दीपक शर्मा ने बताया कि स्पा सेंटरो में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इनके आधार पर सीओ इंदिरापुरम केशव कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई। इसमें नीतिखंड चौकी प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय और कनावनी चौकी प्रभारी रविता चौधरी के अलावा अन्य महिला और पुरुष कॉन्स्टेबलों को शामिल किया गया।
शनिवार रात करीब 10.30 बजे राजहंस प्लाजा के दूसरी और चौथी मंजिल पर चल रहे स्पा सेंटरों पर छापा मारा। उनमें 9 युवक और 9 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की। स्पा सेंटर की संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी की भनक लगने पर 2 स्पा सेंटरों के संचालक फरार हो गए।
Comments
Post a Comment