Skip to main content
अमिताभ बच्चन ने बताया 5 किलो वजन कम करके कैसा महसूस कर रहे हैं
अमिताभ ने कहा है कि अस्पताल में रहने के दौरान उनका 5 किलो वजन घटा है। उन्होंने इसका क्रेडिट कंट्रोल्ड डायट और आराम को दिया। बीते 15 अक्टूबर को अमिताभ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे।कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद फैन्स के बीच उनकी चिंता बढ़ गई थी। हाल ही में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि स्वास्थ्य एक बेहद निजी मामला होता है। अब उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने हॉस्पिटल विजिट के बारे में एक और बात कही है।अमिताभ ने कहा है कि अस्पताल में रहने के दौरान उनका 5 किलो वजन घटा है। उन्होंने इसका क्रेडिट कंट्रोल्ड डायट और आराम को दिया। बीते 15 अक्टूबर को अमिताभ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे और 18 अक्टूबर को डिस्चार्ज हुए थे। वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे लेकिन उनकी बिगड़ी सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं।जब ऐश्वर्या की प्रशंसा सुन निराश हुए अमिताभ बच्चन!इसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में स्वस्थ होने की जानकारी दी थी और कहा था कि स्वास्थ्य एक निजी मामला है। अब उन्होंने वहां 5 किलो कम हुए वजन के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में वजन कम हुआ है। लगभग 5 किलो वजन कम हो गया है और मेरे लिए यह बहुत अच्छा है। चलने में हल्का महसूस हो रहा है। कंट्रोल्ड डायट और चलने में आराम की वजह से ऐसा हुआ है।' बिग ने यह भी लिखा कि 5 किलो वजन कम होने के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment