बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाली स्क्वाड्रन को IAF चीफ ने किया सम्मानित

भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन को सम्मानित किया. 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 को खदेड़ने के लिए 51 स्क्वाड्रन को यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया गया. कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ने यह सम्मान लिया.


भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन को सम्मानित किया. 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 को खदेड़ने के लिए 51 स्क्वाड्रन को यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया गया. कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ने यह सम्मान लिया.


इसके अलावा बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले 9 स्क्वाड्रन को भी सम्मानित किया गया. इस स्क्वाड्रन के ही मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने 'ऑपरेशन बंदर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था. 9 स्क्वाड्रन को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया गया.


बालाकोट एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम करने वाली स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.


Comments