बीसीसीआई में खत्म होगा CoA युग, सौरभ गांगुली की टीम संभालेगी कमान


सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे, जिससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने से चला आ रहा शासन खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है जबकि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव होंगे। उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे।सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संकेत दिया कि 6 साल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में चली आ रही उसकी निगरानी खत्म हो जाएगी। इस तरह एक बार फिर इस प्रभावशाली बोर्ड का कामकाज चुने हुए प्रतिनिधियों के संभालने का रास्ता साफ हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली आज (बुधवार) बीसीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालेंगे। उनकी नई टीम ही बीसीसीआई के लिए फैसले लेगी।वर्ल्ड कप-2003 की उपविजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली संभालेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष पदजस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की बेंच ने CoA से अपना काम समेटने के लिए कहाआज सौरभ गांगुली संभालेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष का पद, 33 महीने से चला आ रहा CoA युग होगा खत्मसुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2017 को BCCI का कामकाज देखने के लिए प्रशासकों की समिति का गठन किया थाधनंजय महापात्रा, नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संकेत दिया कि 6 साल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में चली आ रही उसकी निगरानी खत्म हो जाएगी। इस तरह एक बार फिर इस प्रभावशाली बोर्ड का कामकाज चुने हुए प्रतिनिधियों के संभालने का रास्ता साफ हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली आज (बुधवार) बीसीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालेंगे। उनकी नई टीम ही बीसीसीआई के लिए फैसले लेगी।टॉप कॉमेंटरघ्ट आफ्टर फाइलिंग हिज़ नॉमिनेशन फॉर थे पोस्ट ऑफ ब्साइ प्रेसीडेंट, सौरव गॅंगली हद मेड इट क्लियर है वुड हॅव आ वर्ड वित थे सेलेक्टर्स अबौत एमेस धोनी''स फ्यूचर.अपना कॉमेंट लिखेंजस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की बेंच ने प्रशासकों की समिति (CoA) से कहा कि बुधवार को जब बीसीसीआई के नवनियुक्त पदाधिकारी चार्ज संभाल लें तो वह अपना काम समेट लें। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस आर. एम. लोढ़ा की सिफारिशों के आधार पर बीसीसीआई के संचालन के लिए 2017 में प्रशासकों की समिति यानी कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) का गठन किया था।पढ़ें, गांगुली होंगे BCCI के 39वें अध्यक्ष, सीओए का शासन खत्मभारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे, जिससे प्रशासकों की समिति का 33 महीने से चला आ रहा शासन खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है जबकि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव होंगे। उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरूण धूमल कोषाध्यक्ष और केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे।


Comments