बेनेली इम्पीरियल 400, क्लासिक 350 और जावा बाइक में कौन बेस्ट, यहां जानें


Benelli Imperiale 400 जिस सेगमेंट में लॉन्च की गई है, उसमें Royal Enfield Classic 350 का दबदबा है। मार्केट में बेनेली इम्पीरियल 400 की सीधी टक्कर Classic 350 और Jawa बाइक से होगी।बाजार में 22 अक्टूबर को लॉन्च हो गई। यह भारत में बेनेली की पहली रेट्रो-स्टाइल और सबसे कम दाम वाली बाइक है। यह बाइक जिस सेगमेंट में लॉन्च की गई है, उसमें Royal Enfield Classic 350 का दबदबा है। मार्केट में बेनेली इम्पीरियल 400 की सीधी टक्कर Classic 350 और Jawa बाइक से होगी।यहां हम आपको बेनेली इम्पीरियल 400, क्लासिक 350 और जावा बाइक की खूबियों के बारे में बता रहे हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि इन तीनों में से आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट है।बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत 1.69 लाख रुपये है। जावा बाइक की शुरुआती कीमत 1.64 लाख और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। कीमत के हिसाब से इन तीनों में क्लासिक 350 सबसे सस्ती और इम्पीरियल 400 सबसे महंगी है।तीनों रेट्रो स्टाइल वाली बाइक हैं। इनमें राउंड हेडलैम्प और स्पोक वील्ज हैं, जो बाइक के रेट्रो लुक को परफेक्ट बनाते हैं। तीनों बाइक्स पर कुछ पार्ट्स के ऊपर सिल्वर फिनिश दी गई है। सबसे ज्यादा सिल्वर फिनिश जावा बाइक में देखने को मिलेगी। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और बेनेली की इम्पीरियल 400 में स्प्लिट सीट्स दी गई हैं, जबकि जावा में फ्लैट बेंच सीट है।इम्पीरियल 400 की सीट 780 mm और वजन 205 किलोग्राम है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 12 लीटर है। क्लासिक 350 की सीट हाइट 800 mm, वजन 194 किलोग्राम और फ्यूल टैंक कपैसिटी 13.5 लीटर है। जावा बाइक की सीट हाइट 765mm, वजन 170 किलोग्राम और फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है। जिनकी हाइट कम है, उनके लिए जावा बाइक बेहतर रहेगी, क्योंकि इसकी सीट हाइट इन तीनों में सबसे कम है। इसके अलावा इस बाइक का वजन सबसे कम और फ्यूल टैंक कपैसिटी सबसे ज्यादा है। वजन के हिसाब से देखें, तो बेनेली की नई बाइक इनमें सबसे हेवी है।बेनेली इम्पीरियल 400 में 374cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 21 bhp का पावर और 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जावा बाइक में 293cc का इंजन है, जो 27bhp का पावर और 28nm टॉर्क जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346cc का इंजन है, जो 19.8 bhp का पावर और 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों बाइक में सबसे ज्यादा पावर जावा बाइक में मिलेगा, जबकि क्लासिक 350 में सबसे कम पावर है। इम्पीरियल 400 और क्लासिक 350 के इंजन 5-स्पीड, जबकि जावा बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।पढ़ें: टोयोटा-सुजुकी भारत में लाएंगी छोटी इलेक्ट्रिक कारब्रेकिंगइम्पीरियल 400 के फ्रंट में 300mm, रियर में 240mm डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। क्लासिक 350 के फ्रंट में 280 mm, रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड है। इसके अलावा यह बाइक रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस ऑप्शन में भी उपलब्ध है। जावा बाइक के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक, रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। जावा भी दोनों तरफ डिस्क और ड्यूल चैनल एबीएस ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।


Comments