Skip to main content
भारत पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पारंपरिक नृत्य और गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में छात्र खड़े हैं जो भारत और चीन का झंडा फहरा रहे हैं। एयरपोर्ट के बाहर पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। तमिलनाडु के कलाकार नादस्वरम पेश कर रहे हैं। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद शी चिनफिंग ममल्लापुरम जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै पहुंच गए हैं। चेन्नै एयरपोर्ट पर उतरते ही शी चिनफिंग का पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्ययंत्रों से भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चिनफिंग को रिसीव किया। चिनफिंग के स्वागत में एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने पूर्ण कुंभम सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया। इस नृत्य की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट में रेड कार्पेट भी बिछाया गया था। जिस पर चलते हुए चीनी राष्ट्रपति अपनी कार में बैठे और होटल आईटीसी ग्रैंड चोलाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक मुलाकात के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तमिलनाडु के चेन्नै पहुंचेचिनफिंग का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्ययंत्रों से भव्य स्वागत हुआ, ढोल-नगाड़े बजाकर हुआ स्वागतचीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत में एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने पूर्ण कुंभम सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन कियाबता दें कि चिनफिंग का आज से दो दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहा है। एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में छात्र भारत और चीन का झंडा फहराते हुए चिनफिंग का स्वागत करते दिखे। तमिलनाडु के कलाकार नादस्वरम भी पेश किया। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद शी चिनफिंग ममल्लापुरम जाएंगे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आने से पहले चीनी लोग उनका स्वागत करने के लिए होटल आईटीसी के बाहर खड़े नजर आए। देखें विडियोममल्लापुरम में शी जिनफिंग को रिसीव करेंगे मोदीइससे पहले पीएम मोदी चेन्नै पहुंचे, जहां तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम ई. पलनिसामी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पीएम मोदी ममल्लापुरम पहुंच गए हैं, जहां वह खुद शी चिनफिंग को रिसीव करेंगे।ममल्लापुरम में तीन स्मारकों का भ्रमण करेंगे चिनफिंगममल्लापुरम में चीनी राष्ट्रपति तीन स्मारकों का दौरा करेंगे। इसमें अर्जुन की तपस्यास्थली, पंच रथ और शोर मंदिर शामिल हैं। शोर मंदिर में सांस्कृतिक नृत्य देखने के बाद वह पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे। यह सांस्कृतिक नृत्य भारत के प्रसिद्ध सांस्कृतिक नृत्य समूह कलाक्षेत्र द्वारा पेश किया जाएघा जिसे मशहूर क्लासिकल डांसर और ऐक्टिविस्ट रुक्मणि देवी ने 1936 में गठित किया था।
Comments
Post a Comment