भोपाल / अमरकंटक एक्सप्रेस में बढ़ेगा फर्स्ट कम सेकंड एसी कोच


भोपाल। रेलवे प्रशासन ने लंबी वेटिंग को देखते हुए भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक फर्स्ट कम सेकंड एसी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में यह स्थाई कोच 31 दिसंबर से लगने लगेगा। जबकि ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक जनवरी 2020 से यह फर्स्ट कम सेकंड एसी कोच स्थाई रूप से बढ़ जाएगा। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इस गाड़ी में काफी समय से कॉमन एसी कोच लगाने की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए यह कोच लगाया जा रहा है।बैरागढ़ में हॉल्ट लेकर जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें: रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से लखनऊ के बीच सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 24 अक्टूबर से शुरू की जा रही है, जो नवंबर के पहले सप्ताह तक चलती रहेगी। इसी तरह एक अन्य सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक का संचालन विशेष किराए के साथ इन दोनों ही स्टेशनों के बीच 14 नवंबर से शुरू होंगी, जो महीने के अंत तक चलती रहेंगी। इन स्पेशल गाड़ियों को भोपाल की जगह संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाॅल्ट दिया गया है। ट्रेन नंबर 82907/82908 मुम्बई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल को दोनों ओर से तीन-तीन फेरों में चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 09013 मुम्बई सेंट्रल लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 14 से 28 नवंबर तक प्रति गुरुवार को मुम्बई सेंट्रल से शाम 7.35 बजे चलकर शुक्रवार को रात 8.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर तक बढ़ाई गई: रेलवे प्रशासन ने लंबी वेटिंग और भीड़ को देखते हुए हबीबगंज से पुरी के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 01661-01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस अब 27 नवंबर तक चलाई जाएगी। साथ ही इसका एक एसी-3 श्रेणी का कोच कम कर चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस पांच से 26 नवंबर तक चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 01662 पुरी-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 06 से 27 नवंबर तक होगा। हालांकि इस ट्रेन को उसके पूर्व निर्धारित दिन, ठहराव (हाल्ट) टाइम-टेबल एवं संशोधित कोच कम्पोजीशन के अनुसार चलाया जाएगा।


Comments