भोपाल / हज यात्रियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के निर्देश


भोपाल। हज यात्रियों के आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। इसको देखते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र में अब तक 200 आवेदन पहुंच चुके हैं। पासपोर्ट कार्यालय ने हज यात्रियों का पासपोर्ट जल्द बनाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश जारी किए है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि आवेदन करने वालों के पासपोर्ट की प्रोसेस के बाद वेरिफिकेशन के लिए प्रोफार्मा तुरंत अपलोड कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने डीजीपी से भी बातचीत की है। हज यात्रियों के आवेदनों पर वेरिफिकेशन प्राथमिकता के आधार पर जल्दी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Comments