बिग बॉस 13: सिद्धार्थ डे पर बुरी तरह बरसे सलमान खान, मुंह से निकल गई गाली


इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान किसी को नहीं बख्शने वाले। एक तरफ जहां वह शहनाज के कैरेक्टर पर उंगली उठाने के लिए शेफाली की क्लास लेंगे तो वहीं सिद्धार्थ डे पर भी उनका गुस्सा फुट गया और उनके मुंह से गाली निकल गई।इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। घर के सदस्यों के बीच जो भी लड़ाई-झगड़े हुए, एक-दूसरे का जो चरित्र हरण किया, भद्दे कॉमेंट्स किए, उसका अंजाम बहुत ही बुरा होने वाला है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हफ्ते भर की फुटेज देखने के बाद सलमान खान काफी गुस्से में थे और कई घंटे बाद उन्होंने 'वीकेंड का वार' की शूटिंग शुरू की। वह बहुत अपसेट दिखाई दे रहे थे। सलमान का यह गुस्सा घरवालों पर निकला। एक तरफ उन्होंने शेफाली द्वारा शहनाज के कैरेक्टर पर उंगली उठाने को लेकर क्लास लगा दी, तो वहीं वह सिद्धार्थ डे पर भी खूब बरसे।सलमान का गुस्सा इतना ज्यादा था कि सिद्धार्थ को डांटते वक्त उनके मुंह से गाली निकल गई। शो के मेकर्स को विडियो क्लिप से इस गाली को बीप करना पड़ा। यह सब दर्शकों को 26 अक्टूबर की रात 'वीकेंड का वार' में देखने को मिलेगा। इसका एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें सलमान सिद्धार्थ के उस कॉमेंट पर क्लास लेते हैं जिसमें उन्होंने शहनाज को 'थूकी हुई लड़की' कहा था। सिद्धार्थ 'wrong line' यानी 'गलत लाइन थी वो' यह बोलकर बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन सलमान गुस्से से फूट पड़ते हैं और सिद्धार्थ डे से कहते हैं कि वह उन्हें गेम न सिखाएं। इसके बाद ही सलमान के मुंह से गाली निकल जाती है।वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, आज 'वीकेंड का वार' के दौरान सलमान तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करेंगे। कहा जा रहा है कि इस हफ्ते कोई बेघर नहीं होगा। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर जिन 3 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है, वह हैं भोजपुरी सिंगर और ऐक्टर खेसारी लाल यादव, तहसीन पूनावाला और हिंदुस्तानी भाऊ।आगे वीकेंड का वार में क्या होगा और घर के अंदर किसकी वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।


Comments