बिग बॉस में आज 'कांटा लगा' गर्ल की होगी धमाकेदार एंट्री!


आज रात एक और सिलेब्रिटी घर में प्रवेश के लिए तैयार हैं। यह कोई और नहीं शेफाली जरीवाला हैं। 'कांटा लगा' रीमिक्स वर्जन से शेफाली जरीवाला फेमस हुई थींबिग बॉस 13 के दर्शकों के लिए अब कुछ अच्छा होने वाला है। आज एक ऐसी महिला की बिग बॉस के घर में एंट्री होगी कि सह दंग रह जाएंगे।पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने तीन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी को दर्शकों के सामने पेश किया। ये तीनों हैं तहसीन पूनावाला, हिंदुस्तानी भाऊ और खेसारी लाल यादव। आज रात एक और सिलेब्रिटी घर में प्रवेश के लिए तैयार हैं। यह कोई और नहीं शेफाली जरीवाला हैं। ध्यान रहे कि 'कांटा लगा' रीमिक्स वर्जन से शेफाली जरीवाला फेमस हुई थीं। यह भी देखने लायक होगा कि शेफाली जरीवाला किस हैसियत से बिग बॉस के घर में प्रवेश करती हैं। एक कन्वेनर के रूप में या फिर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में।शेफाली का एक टीजर जारी किया गया है। टीजर में शेफाली अपने खास अंदाज में बिग बॉस का हेलो करती हैं। शेफाली कहती हैं कि घर में दो ग्रुप बन गए हैं। वह चेतावनी देते हुए कहती हैं कि अब मैं आ गई हूं, एक सप्ताह में घर में सबकुछ बदल जाएगा।ध्यान रहे कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने घोषणा की थी कि घर के आधे प्रतियोगी आखिरकार बेदखल हो जाएंगे और उनकी जगह नए लोग लेंगे। यह काफी हद तक सही है।वहीं 29 अक्टूबर की रात बिग बॉस का एपिसोड सबको चौंकाने वाला था, क्योंकि बिग बॉस ने बीच सप्ताह में ही एक को घर से बेदखल कर दिया। लेखक सिद्धार्थ डे को घर से निकाल दिया गया।


Comments