Bigg Boss 13 बंद करने की मांग


मुंबई. रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) यूं ही टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो नहीं कहा जाता. इस शो के हर सीजन में कोई न कोई बड़ा बवाल देखने को मिल ही जाता है. हाल ही में 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में भी ऐसा ही एक बवाल शुरू हो चुका है. ये ताजा विवाद इस कदर बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग जोर पकड़ने लगी. ट्विटर पर कुछ हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.


ट्विटर पर शुक्रवार रात से #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. और तो और कई लोग तो सलमान खान को ब्लॉक करके स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. ऐसे हैशटैग के ट्रेंड होने के पीछे 'बिग बॉस' का नया सेटअप है.

ये है वजह
दरअसल, इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF (बैड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा. BFF वाले कॉन्सेप्ट के तहत इस बार एक बेड पर दो लोग साथ में सोएंगे. वहीं शुरुआत से ही 'बिग बॉस 13' में एक लड़का और एक लड़की साथ में बेड शेयर कर रहे हैं. लोग इसी फॉर्मेट का विरोध कर रहे हैं.


Comments