BSNL के बेस्ट प्रीपेड प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम


सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए प्लान लाती रही है। कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक कई प्लान लेकर आई है। यहां हम आपको बीएसएनएल के 500 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।BSNL का 153 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में ग्राहकों को रोजाना 250 लोकल/एसटीडी मिनट के साथ 100 एसएमएस/प्रतिदिन दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 1.5जीबी 3G डेटा दिया जाता है। 1.5जीबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है।BSNL का 187 रुपये वाला प्लान153 रुपये वाले प्लान की तरह इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। इसमें ग्राहकों को दोगुना डेटा, यानी हर रोज 3 जीबी 3G डेटा दिया जाता है। इसके अलावा रोजाना 250 लोकल/एसटीडी मिनट और 100 एसएमएस/प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।BSNL का 298 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। 298 रुपये वाले प्लान की वैधता 54 दिन की है। प्लान में ग्राहकों को हर रोज 250 लोकल/एसटीडी मिनट, 100 एसएमएस/प्रतिदिन के अलावा EROS Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही हर रोज 1 जीबी 3G डेटा दिया जाता है।BSNL का 349 रुपये वाला प्लानइस प्लान की वैधता 64 दिन की है, जिसमें हर रोज 2.5जीबी डेटा मिलता है। डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। वहीं, हर दिन कॉलिंग के लिए 250 मिनट और 100 एसएमएस मिलते हैं।BSNL का 399 रुपये वाला प्लानइस प्लान की वैधता भी 74 दिन की है। इसमें ग्राहकों को हर रोज 2.5 जीबी 3G डेटा दिया जाता है। इसके अलावा रोजाना 250 लोकल/एसटीडी मिनट और 100 एसएमएस/प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।


Comments