द स्काई इज पिंक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: बहुत कम रही पहले दिन की कमाई


शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज हो चुकी है लेकिन पहले दिन इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही है।प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की ओपनिंग काफी ठंडी रही। साल 2016 के बाद इस फिल्म से प्रियंका बॉलिवुड में वापसी कर रही हैं और 'दिल धड़कने दो' के बाद वह एक बार फिर फरहान अख्तर के साथ दिखाई दे रही हैं।बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अपने ओपनिग डे पर फिल्म ने मात्र 2.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। हालांकि भले ही फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही हो लेकिन शनिवार को फिल्म एक बार फिर वापसी कर सकती है। हालांकि शाम के शो में फिल्म में ठीकठाक क्राउड दिखाई दी।बता दें कि शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फरहान और प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।


Comments