Skip to main content
'दबंग 3' के ट्रेलर में फैन्स ने पकड़ी एडिटर्स से हुई गलती, सोशल मीडिया पर वायरल

सलमान खान की इस फिल्म के ट्रेलर में एडिटर्स से एक गलती हो गई। अब फैन्स वह गलती पकड़ी है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।सलमान खान के फैन्स फिल्म 'दबंग 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने पूरे जोर-शोर से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। रिलीज के बाद देखते ही देखते ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया। हालांकि, सलमान खान की इस फिल्म के ट्रेलर में एडिटर्स से एक गलती हो गई। अब फैन्स वह गलती पकड़ी है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' लंबे समय से चर्चा में है। ऐसे में फैन्स लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे थे। बुधवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसके बाद फैन्स को एक बार फिर से चुलबुल पांडे का अंदाज देखने को मिला। हालांकि, कुछ फैन्स ने ट्रेलर के क्रेडिट्स में एक गलती पकड़ ली। क्या आपने भी ट्रेलर में यह गलती देखी?अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ट्रेलर के अंत में क्रेडिट्स में यह गलती मिलेगी। यब फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होनी है। ट्रेलर में मेकर्स ने दिसंबर की स्पेलिंग में गलती कर दी है और 'december'की जगह 'decemeber' लिख दिया है।
Comments
Post a Comment