दबंग 3' में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा? शेयर किया लुक

 


प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं।


सलमान खान की 'दबंग 3' और भी धमाकेदार होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैन्स खूब एक्साइटेड थे और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया। लेकिन अब इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया है।

दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, 'इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो। #police #surprise #dabangg 3'


प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी हैं। लेकिन देखते हैं कि इससे सस्पेंस कब उठता है। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 20 दिसंबर को को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई माजरेकर डेब्यू कर रही हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।


दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल स्वर्गीय ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। 'दबंग 2' और 'दबंग 3' में यह रोल विनोद खन्ना ने निभाया था।


Comments