Datsun Go और Go+ का CVT वर्जन भारत में लॉन्च, ₹5.94 लाख है शुरुआती कीमत


CVT वेरियंट्स के लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी। 11,000 रुपये देकर CVT मॉडल की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग के लिए आप Datsun या Nissan के शोरूम विजिट कर सकते हैं।डैटसन (Datsun) ने अपनी गो हैचबैक और गो प्लस (GO +) MPV का CVT वर्जन लॉन्च किया है, इनकी कीमत क्रमश: 5.94 लाख और 6.58 लाख रुपये है। यह दोनों मॉडल भारत में उपलब्ध CVT मॉडल हैं। ऑटोमेटिक वर्जन T और T(O) ट्रिम में उपलब्ध हैं। गो हैचबैक और गो प्लस दोनों ही मॉडल्स में 1.2 लीटर थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार के मैनुअल मॉडल में भी यही इंजन दिया गया है।अगर ऑटोमेटिक वेरियंट की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंजन दिया गया है जो कि 77hp का पावर जनरेट करता है। जबकि मैनुअल वेरियंट में दिया गया इंजन 68hp पावर जनरेट करता है। दोनों का इंजन 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।
7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टमT(O) ट्रिम में ऐपल कार प्ले के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, कार में रियर वॉशर/वाइपर, मैनुअल एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ORVMs, LED DRLs और 14 इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं।कार में दिए गए हैं ड्यूल एयरबैग्ससेफ्टी फीचर के तौर पर वीकल डायनमिक कंट्रोल (VDC) दिया गया है। इस सेगमेंट में यह फीचर देने वाली यह पहली कार है। कार में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।11 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
CVT वेरियंट्स के लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी। 11,000 रुपये देकर CVT मॉडल की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग के लिए आप Datsun या Nissan के शोरूम विजिट कर सकते हैं।इन कारों से टक्करभारतीय बाजार में इन कारों की टक्कर Tata Tiago, Hyundai Santro, Maruti Suzuki Celerio और Renault Triber से होगी।


Comments