देखें, जब अमिताभ बच्चन संग कौन बनेगा करोड़पति खेलने आई बिल्ली!


कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के एक शो की शूटिंग करते समय एक बिल्ली सेट पर आ गई। बिल्ली को देख अमिताभ बच्चन दंग रह गएका ह्यूमर भी देखते ही बनता है। इसके होस्ट के रूप में वह न सिर्फ ज्ञान वाली बातें कहते हैं, बल्कि मस्ती भी करते हैं।अमिताभ बच्चन अक्सर इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। शो से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते रहते हैं।कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के एक शो की शूटिंग करते समय एक बिल्ली सेट पर आ गई। बिग बि ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं। एक तस्वीर में बिल्ली खड़ी है और घूर कर देख रही है। वहीं दूसरे तस्वीर में उसे फर्श पर लोट-पोट होता देखा जा सकता है।बिग ने तस्वीर ट्वीट कर इसके बारे में मस्त लिखा है। ऐ बिलौरी , बिल्ली बिल्ली , खेलन चली  जैसे आइ Fastest Finger, लोट पोट हो गयी वहीं ~ अब।बिग बी की बिल्ली वाली यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।ध्यान रहे कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिर से शूटिंग शुरू की है। बीमारी की वजह से करीब एक सप्ताह तक उन्होंने शूटिंग नहीं की थी।कौन बनेगा करोड़पति और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। शो के 11वां सीजन टीआरपी चार्ट पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। यह शो लगातार टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है।


Comments