Skip to main content
देखें, जिम के अंदर एक्सर्साइज के अलावा क्या करती हैं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर अक्सर जिम के बाहर देखी जाती हैं। वह एक्सर्साइज फॉर्म पलाटिस करती हैं और उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर जिम के अंदर करती क्या हैं, यहां देखिए एक झलक।फटॉग्रफर्स अक्सर उनकी फोटोज क्लिक करते हैं और उनके फैंस कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर उनकी एक्सर्साइज पलाटिस क्लास में आखिर होता क्या है। आखिरकार जाह्नवी के फैंस ने अपने क्लास के अंदर की फोटो शेयर कर ही दी और लोगों को झलक दी कि वह वहां क्या करती हैं।जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम के अंदर का विडियो शेयर किया। विडियो में वह अपनी वर्काउट मशीन पर बैठी हैं और फेसपैक लगा रखा है।जाह्नवी ने वाइट जॉगर्स शॉर्ट्स पहन रखे हैं और साथ में क्रॉप टॉप है। उन्होंने जूड़ा बांध रखा है। जहां बाकी लोग जिम में एक्सर्साइज करते नजर आ रहे हैं वह स्पा के साथ खुद को पैंपर कर रही हैं। उन्होंने विडियो के साथ कैप्शन शेयर किया है, 'मेरा पर्सनल स्पा'
वर्क फ्रंट पर बात करें तो जाह्नवी गुंजन सक्सेना की बायॉपिक 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में नजर आएंगी। वह करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म तख्त में भी अहम किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ नजर आएंगी।
Comments
Post a Comment