देवेंद्र फडणवीस सरकार के पांच मंत्रियों को मिली शिकस्त, रो पड़ीं पंकजा मुंडे


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फडणवीस सरकार के पांच मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है। इनमें पंकजा मुंडे, राम शिंदे, विजय शिवतारे, बाला भेगडे, अर्जुन खोतकर भी शामिल हैं।महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना गठबंधन की वापसी होती हुई दिख रही है। वहीं, महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के दौरान मंत्री पद पर काबिज रहीं पंकजा मुंडे, राम शिंदे, विजय शिवतारे, बाला भेगडे, अर्जुन खोतकर को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पंकजा मुंडे तो अपनी हार से इतनी हैरान थीं कि वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सकीं। महाराष्ट्र में परली विधानसभा सीट पर सियासी लड़ाई भाई (धनंजय मुंडे) और बहन (पंकजा मुंडे) के बीच थी, जिसमें पंकजा को हार झेलनी पड़ी। खास बात यह है कि पंकजा मुंडे को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया था।यहां बीजेपी उम्मीदवार पंकजा गोपीनाथराव मुंडे को 91413 वोट मिले जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धनंजय पंडितराव मुंडे को 1 लाख 21 हजार 214 वोट मिले।कर्जत रामखेड़ से बीजेपी उम्मीदवार प्रफेसर राम शंकर शिंदे को 72 हजार 959 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी नेता रोहित पवार को 1 लाख 5 हजार 640 वोट मिले। इस सीट पर रोहित पवार ने जीत हासिल की है। रोहित पवार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते हैं। उन्हें अगली पीढ़ी के नेता के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले रोहित पवार बारामती तालुका से जिला परिषद का चुनाव भी जीत चुके हैं।

पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रूझान/नतीजे

पुरंदर सीट पर शिवसेना को शिकस्त
पुरंदर विधानसभा सीट पर शिवसेना ने विजयबापू शिवतारे को अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां पर उन्हें 98 हजार 896 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार ने 1 लाख 29 हजार 905 वोटों के साथ यह मुकाबला जीत लिया है। वर्ष 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजेता शिवसेना उम्मीदवार विजयबापू शिवतारे ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 8,590 वोटों से शिकस्त दी थी।

मावल में विश्वनाथ भेगडे को शिकस्त
मावल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बाला उर्फ संजय विश्वनाथ भेगडे को महज 56,030 वोट मिले जबकि एनसीपी उम्मीदवार सुनील शंकरराव शेल्के को 1 लाख 34 हजार 147 वोट मिले। वर्ष 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार बीजेपी के संजय विश्वनाथ भेगडे ने एनसीपी उम्मीदवार को 28001 वोटों से हराया था

पढ़ें: शरद पवार बोले- हम खुद चुनेंगे अपना रास्ता

जालना में शिवसेना को शिकस्त
महाराष्ट्र की जालना विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार अर्जुन पंडितराव खोटकर को 28661 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गोरंत्याल कैलास किसनराव को 43 हजार 9 वोट मिले। बता दें कि जालना विधानसभा सीट जालना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस सीट से तीन बार चुनावी मुकाबला शिवसेना ने जीता और दो बार कांग्रेस के नेता विधायक चुने गए।


Comments