धरा गया पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीन भागने वाला एक बदमाश, पर्स-मोबाइल बरामद


PM मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अरेस्ट हुए झपटमार का नाम नोनू है और पुलिस ने उसके पास से पीड़िता दमयंती बेन के पर्स और मोबाइल फोन्स बरामद कर लिए गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अरेस्ट हुए झपटमार का नाम नोनू है और उसके पास से पीड़िता दमयंती बेन के पर्स और मोबाइल फोन्स बरामद कर लिए गए हैं। शनिवार को एलजी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार गुजराती समाज भवन के गेट पर दमयंती बेन(पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी) को बदमाशों ने लूट लिया था।स्कूटी सवार बदमाशों ने एलजी हाउस से कुछ दूर छीना था पीएम मोदी की भतीजी का पर्सबदमाशों की पहचान कर ली गई थी और पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा हैपीड़िता दमयंती बेन के पर्स और मोबाइल फोन्स बरामद कर लिए गए हैंदमयंती वह पति और दो बेटियों के साथ शनिवार को अमृतसर से दिल्ली लौटी थींदमयंती बेन परिवार के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर पहुंची थीं तभी सामने से सफेद रंग की स्कूटी में आए दो स्नैचर उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए थे।दमयंती बेन के बैग में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन के अलावा पैन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे। सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली थी, जिसमें स्कूटी सवार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। देर रात तक आरोपियों तक पुलिस पहुंच चुकी थी।दमयंती ने बताया कि अपने पति विकास मोदी और दो बेटियों के साथ सूरत में रहती हैं। वह पति और दो बेटियों के साथ शनिवार को अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं। शनिवार शाम 4 बजे उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:30 बजे ऑटो लेकर वे लोग सिविल लाइंस में राजनिवास के पास बने गुजराती समाज भवन पहुंचे थे। यहां पर उनका कमरा बुक था।दमयंती के अनुसार, मेन गेट पर ऑटो से उतरकर वह सामान संभाल ही रही थीं कि सामने से स्कूटर में आए दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। उन्होंने बताया, अहमदाबाद की फ्लाइट के टिकट के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज मोबाइल में थे। बेटी के साथ लूट का पता चलते ही पिता प्रह्लाद मोदी ने बेहद अफसोस जताया। उनके मुताबिक, वारदात के बाद बेटी ने उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने बेटी को थाने जाकर शिकायत देने को कहा।


Comments