बेंगलुरु, (एजेंसी)। कर्नाटक की राजधानी में एक इलेक्ट्रिक शॉप के कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने दिल्ली से आए एक पार्सल को खोला और उसमें सांप निकला। कर्मियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि यह कोई खिलौना है, लेकिन बाद में जब सांप हिलने-डुलने लगा तब वे काफी डर गए। बाद में किसी सपेरे को बुलाकर सांप को डिब्बे से बाहर निकाला गया। घटना शनिवार सुबह सवा १० बजे की है। केंपगौड़ा रोड की व्यस्त मार्केट में स्थित हिलेशन लैंप्स की दुकान के कर्मचारी गोविंदा पार्सल से लैंप निकालने के बाद खाली डिब्बे को डंप करने जा रहे थे, जब उन्हें इसमें सांप मिला। पार्सल शुक्रवार को दिल्ली से आया था। जब उन्होंने इसमें रखी लाइट को बाहर निकाल लिया और खाली डिब्बे को फेंकने जा रहे थे तभी उन्हें इसमें दो फीट लंबा सांप दिखाई दिया।
किसी तरह खुद को सांप से बचाया: गोविंदा ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि यह खिलौना है जो लाइट के साथ मिला है लेकिन बाद में जब यह हिलने-डुलने लगा तब उन्हें पता चला कि यह सांप है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह कमर्शल एरिया है। ऐसे में यहां सांप मिलने की कम गुंजाइश है इसलिए यह संभावना ज्यादा है कि यह कूरियर के साथ आया है। बाद में उन्होंने किसी सपेरे को बुलाकर सांप को ठिकाने लगाया।
Comments
Post a Comment