एक दूसरे के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करें भारत- चीन: चीनी दूत


हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। यहां दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद चीनी दूत ने कहा कि- जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच अंतर्राष्ट्रीय रणनीति और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विकास के मामले में साझेदारी मजबूत करने पर सहमति बनी है। दोनों देशों को एक दूसरे के लक्ष्य में उनकी मदद करनी चाहिए। एक दूसरे को अपनी बेहतरीन सभ्यताओं का अहसास कराना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शनिवार को महाबलीपुरम के ताज होटल कोव रिजॉर्ट में दूसरी अनौपचारिक बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 55 मिनट तक चली। इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और अंतरार्ष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दे पर चर्चा हुई। इससे पहले पीएम मोदी ने मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का होटल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इसमें भारत की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले मौजूद रहे। 


Comments