Skip to main content
'गोलमाल अगेन' की रिलीज को 2 साल पूरे, ट्विटर पर स्टारकास्ट की मजेदार बातचीत
फिल्म के प्लॉट, रोमांस, कारों के उड़ने और दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के दो साल पूरे होने पर इसकी स्टारकास्ट के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत हुई जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।2017 में आई 'गोलमाल अगेन' की रिलीज को 20 अक्टूबर को दो साल पूरे हो गए। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे।फिल्म के प्लॉट, रोमांस, कारों के उड़ने और दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के दो साल पूरे होने पर इसकी स्टारकास्ट के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत हुई जो फैंस केअपने कैरक्टर गोपाल को याद करते हुए अजय देवगन ने ट्वीट किया, 'किसने मुझे फिर से उंगली दिखाई? 2 साल हो गए, फिर भी तुम लो नहीं सीखे?' अजय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अरशद ने लिखा, 'वह मैं नहीं था लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं तुझसे डरता हूं गोपू!'इसके बाद परिणीति जिन्होंने फिल्म में खुशी का रोल प्ले किया था, ने ट्वीट किया, 'कुछ भी बोलो लेकिन 2 साल पहले तुम सबको डराया तो मैंने ही था!!'बता दें, गोलमाल सीरीज को बॉलिवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक माना जाता है। 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
Comments
Post a Comment