मंदसौर जिले के ग्राम गरनाई में शासकीय मिडिल स्कूल को प्रिंसिपल श्रीमती ललिता सिसोदिया ने गाँव वालों के सहयोग और खुद के खर्चे पर सर्वसुविधा सम्पन्न उत्कृष्ट स्कूल बना दिया है। इस नवाचार के लिये राज्यपाल द्वारा शिक्षक दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया है।
ग्राम गरनाई के इस स्कूल में हर बच्चे को हिन्दी में कहानी स्तर तक और गणित में भाग स्तर तक पूरी तरह सक्षम बनाया जाता है। कक्षाओं में और बाहरी दीवारों पर ज्ञानवर्धक पेटिंग कराई गई है। बच्चों को गीतों के जरिये सफाई की शिक्षा दी जा रही है। परिसर में ग्रामीणों और बच्चों ने पौधा-रोपण कर हरियाली की है।
जन-सहयोग और लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग की मदद से स्कूल परिसर में हैण्डपम्प लगाया गया है। ग्रामीणों और पालकों के सहयोग से पूरा स्कूल सुन्दर और सुविधाओं से भरपूर बन गया है। वर्षों तक जर्जर रही स्कूल बिल्डिंग अब बिलकुल नई बन गई है। लाईट, पेयजल, पंखों की पर्याप्त व्यवस्था है। बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर भी यहाँ ध्यान दिया जा रहा है। ग्राम गरनाई का सरकारी मिडिल स्कूल जिले की पहचान बन गया है।
Comments
Post a Comment