हरियाणा चुनाव: निर्दलीय कैंडिडेट का सपना चौधरी ने किया प्रचार, बीजेपी नाराज


सपना ने पार्टी नेताओं को जानकारी दी कि उनके सलाहकारों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह कांडा का प्रचार कर सकती हैं क्योंकि कांडा बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। वह कांडा के पक्ष में रोड शो भी करने वाली थीं।बीजेपी में कुछ दिनों पहले शामिल हुईं हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी से पार्टी नाराज है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए एक प्रतिद्वंद्वी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा का प्रचार किया था। बताया जा रहा है कि सपना के इस कदम से पार्टी असहज हुई है और उनके किसी भी तरह के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया गया है।बीजेपी में हाल ही में शामिल हुई हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी से पार्टी नाराज हैउन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा का प्रचार कियाकांडा हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं, राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता हैंविडियो वायरल होने के बाद बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की है कार्रवाईसपना ने सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रत्याशी कांडा के लिए प्रचार किया था। कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। कांडा का नाम उस समय चर्चा में रहा था, जब उनकी विमानन कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली थी।सूत्रों ने बताया कि सपना ने पार्टी नेताओं को जानकारी दी कि उनके सलाहकारों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह कांडा का प्रचार कर सकती हैं क्योंकि कांडा बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। वह कांडा के पक्ष में रोड शो भी करने वाली थीं। सूत्रों ने बताया कि सपना को कांडा के पक्ष में प्रचार नहीं करने और उनके किसी भी प्रचार से खुद को फौरन असंबद्ध करने को कहा गया है।विडियो वायरल होने के बाद कार्रवाईदिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांडा के समर्थन में वोट मांग रही सपना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शुक्रवार को बीजेपी नेताओं के संज्ञान में यह विडियो आया। कांडा के समर्थन में सपना के पोस्टर भी सामने आए थे। दिल्ली बीजेपी नेताओं के एक धड़े ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सपना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सपना को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है।खुद पीएम ने सिरसा में की रैलीबता दें कि बीजेपी ने सिरसा से प्रदीप रतुसरिया को प्रत्याशी बनाया है। 21 क्टूबर को होने वाले मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया।


Comments