हरियाणा LIVE: उमा भारती ने दी जीत की बधाई, कहा- साफ-सुथरे लोग के साथ मिलकर ही बनाएं सरकार


हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। ऐसे में बीजेपी अब निर्दलीय विधायकों के बूते सरकार बनाने की तैयारी कर रही है, साथ ही जेजेपी और आईएनएलडी पर भी उसकी नजरें हैं। पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें.किसी को मंत्री बनाना सीएम और पार्टी नेतृत्व का अधिकार है। सभी की महत्वाकांक्षाएं हैं। मेरी भी महत्वाकांक्षा और इच्छाशक्ति है। मेरी इच्छा है कि मुझे भी कहीं अजस्ट किया जाए ताकि मेरे क्षेत्र के लोगों का विकास उचित तरीके से हो सके: नयन पाल रावत, निर्दलीय विधायकचंडीगढ़ में कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। ऑब्जर्वर के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महासचिव अरुण सिंह मौजूद होंगे। विधायक दल का नेता कल चुना जाएगा। उसके बाद हम हरियाणा में सरकार बनाने के लिए गवर्नर से मिलेंगे: अनिल जैन, बीजेपीदिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर से निकले।बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से साफ-सुथरे लोगों के साथ सरकार बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।'हरियाणा में गोपाल कांडा के समर्थन देने पर उमा भारती ने कहा, 'अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है। गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता।'बीजेपी की नेता उमा भारती ने महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है।मैं बीजेपी को अपना समर्थन देता हूं। मैंने जेपी नड्डा जी से मुलाकात की: नयन पाल रावत, हरियाणा के पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवारमैं आशावान हूं और हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं: मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री


Comments