Skip to main content
हीरो से लेकर टीवीएस तक, फेस्टिव सीजन में टू-वीलर्स पर शानदार ऑफर

अक्टूबर के महीने में हीरो, होंडा और बजाज समेत अन्य टू-वीलर कंपनियां बाइक्स और स्कूटर्स पर कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इनमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कम डाउन पेमेंट और फ्री प्रोसेसिंग फीस समेत कई तरह के ऑफर शामिल हैं।फेस्टिव सीजन के दौरान गाड़ियों की खरीदारी बढ़ जाती है। ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनियां भी इस दौरान शानदार डिस्काउंट देती हैं। अक्टूबर के महीने में हीरो, होंडा और बजाज समेत अन्य टू-वीलर कंपनियां बाइक्स और स्कूटर्स पर कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इनमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कम डाउन पेमेंट और फ्री प्रोसेसिंग फीस समेत कई तरह के ऑफर शामिल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी के टू-वीलर पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
हीरो मोटोकॉर्प: हीरो मोटोकॉर्प के टू-वीलर्स पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी 'करोड़ों का त्योहार' नाम से ऑफर दे रही है। इसके तहत हीरो की बाइक्स पर 1,750 रुपये प्रति माह की कम ईएमआई, 1500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 6.99 पर्सेंट का कम ब्याज दर और 4,999 रुपये की कम डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। पेटीएम से पेमेंट करने पर 10 हजार रुपये तक फायदा मिलेगा। इसके अलावा 2100 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी कंपनी दे रही है।अगर आप हीरो 200 सीसी वाली बाइक खरीद रहे हैं, जो इन पर 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 2 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 6.99 पर्सेंट का कम ब्याज दर जैसे ऑफर उपलब्ध हैं। इसके अलावा पेटीएम से पेमेंट करने पर 10 हजार रुपये तक फायदा, 2100 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ और 1,750 रुपये प्रति माह की कम ईएमआई का ऑफर भी मिल रहा है।
अगर आप हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर खरीदते हैं, तो कंपनी 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 2 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 6.99 पर्सेंट का कम ब्याज दर, 3999 रुपये का कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर दे रही हैं। इसके अलावा पेटीएम से पेमेंट करने पर 10 हजार रुपये तक फायदा, 2100 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ और 1,750 रुपये प्रति माह की कम ईएमआई का ऑफर मिल रहा है।होंडा के टू-वीलर्स पर 11 हजार रुपये तक फायदा मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, कम डाउन पेमेंट, कैशबैक जैसे ऑफर्स शामिल हैं, जो मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग हैं। इसमें कंपनी टू-वीलर्स पर 1100 रुपये का कम डाउन पेमेंट, पेटीएम से पेमेंट करने पर 7 हजार रुपये तक का कैशबैक समेत अन्य ऑफर्स दे रही है।बजाज
बजाज की बाइक्स पर 7,200 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, 5 साल की फ्री सर्विस और 5 साल की वॉरंटी शामिल हैं। ऑफर सभी मॉडल्स पर अलग-अलग हैं। सीटी 100 पर 3200 रुपये तक, प्लैटिना एच-गियर 110 पर 3700 रुपये तक, पल्सर 150 पर 4200 रुपये तक, पल्सर 220एफ पर 5 हजार रुपये तक और डोमिनर पर 7200 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। बजाज अवेंजर, बजाज वी और डिस्कवर पर भी ऑफर उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी 3,699 रुपये का कम डाउन पेमेंट या फ्री प्रोसेसिंग फीस का लाभ भी दे रही है।यामाहा की पॉप्युलर नेकेड बाइक्स FZS-FI और FZ-FI पर कंपनी 8,280 रुपये तक की छूट दे रही है। इन बाइक्स पर कंपनी 4,999 रुपये के कम डाउन पेमेंट और 6.9 पर्सेंट के कम ब्याज दर का ऑफर दे रही है। इसके अलावा डीलर लेवल पर यामाहा की दूसरी बाइक्स और स्कूटर पर अन्य फायदे भी मिल रहे हैं।पढ़ें: हीरो ला रहा 4 नई पावरफुल बाइक, जानें डीटेलटीवीएसटीवीएस की बाइक्स और स्कूटर्स पर फ्री 5 साल की वॉरंटी का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी के डीलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने स्तर पर कई तरह के फायदे दे रहे हैं।
बता दें कि टू-वीलर्स पर मिलने वाले ऑफर मॉडल और वेरियंट के आधार पर अलग-अलग हैं। आपको किस टू-वीलर पर कितना ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment