IND vs SA: भारत ने घर में जीती लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज, टूटा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रेकॉर्ड


पुणे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हरा दिया। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की, जो वर्ल्ड रेकॉर्ड है। भारत को 2012/13 से अब तक कोई टीम घर में टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाई है।साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पुणे में भारत ने पारी और 137 रन से दर्ज की जीतभारतीय टीम ने चौथे ही दिन चायकाल के बाद जीत लिया मुकाबला, मेहमान टीम फॉलोऑन करते हुए 189 रन पर सिमटीकैप्टन विराट कोहली ने 3 खेली 245 रन की नाबाद पारी, 336 गेंदों पर 33 चौके और 2 छक्के लगाएभारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट 203 रनों से जीता थापुणेभारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने मेहमान टीम की पहली पारी 275 रनों पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य किया। चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम फॉलोऑन के लिए उतरी और 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। । (भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे टेस्ट का स्कोरकार्ड)उसकी ओर से दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए, जबकि तेंदा बावुमा ने 38 तथा वर्नोन फिलैंडर ने 37 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। उसने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत हासिल की थी।भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीतइस मैच के साथ ही भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की, जो वर्ल्ड रेकॉर्ड है। भारत को 2012/13 से अब तक कोई टीम घर में टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाई है। इससे पहले घर में लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उसने 1994/95 - 2000/01 और 2004 - 2008/09 के बीच लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।11 सीरीज: भारत 2012/13 (जारी)10 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया 1994/95 - 2000/0110 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया 2004 - 2008/0908 सीरीज: वेस्ट इंडीज 1975/76 - 1985/86देश से बाहर साउथ अफ्रीका की लगातार छठी हारदूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की यह देश से बाहर लगातार छठी टेस्ट हार है। 2017 से वह देश के बाहर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। देखा जाए तो यह उसका दूसरा शर्मनाक रेकॉर्ड है। इससे पहले फरवरी 1911 से अगस्त 1924 के बीच उसने लगातार 10 टेस्ट मैच हारे थे।


Comments