India vs South Africa: जीत के बाद बोले कोहली, मुझे इस टीम पर गर्व है


भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है। कोहली ने कहा कि टीम मानसिक रूप से काफी मजबूत है।भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। मंगलवार को रांची टेस्ट के चौथे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा, 'यह शानदार है। एक टीम के रूप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह गर्व की बात है।'भारत ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतकर एक रेकॉर्ड बना दिया है। मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने जीत के बाद कहा, 'यह बहुत शानदार है, आप लोगों ने इस बारे में काफी बात की है। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। विदेशी दौरों पर भी हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला दिया है।' कोहली ने टीम की मानसिक दृढ़ता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'टीम की मानसिक दृढ़ता देखना लाजवाब है। यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है।'देखें स्कोरकार्ड- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट मैचसीरीज में एक दोहरे शतक समेत कुल 317 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको बहुआयामी होना पड़ता है। हमारी टीम में सिर्फ ईशांत शर्मा ही अनुभवी तेज गेंदबाज थे। फील्डर्स ने भी कड़ी मेहनत की। हमारी टीम की कैचिंग भी अच्छी रही।'कोहली ने कहा कि जब टीम मिलकर खेलती है तो देखना अच्छा लगता है। हमारे पास बहुत अधिक अनुभव नहीं था लेकिन हमारा खेल बहुत अच्छा रहा। कोहली ने कहा, 'हमारा विश्वास है कि हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं। खेल के नतीजे काफी हद तक माइंडसेट और मेहनत पर निर्भर करते हैं।' कप्तान ने कहा कि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं हम सीमित ओवरों के प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


Comments