Skip to main content
India vs South Africa: तीन महीने बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिखे धोनी, रांची टेस्ट जीत के बाद शाहबाज नदीम से की बात

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आए। बीसीसीआई ने इस फोटो ट्वीट किया है। इस तस्वीर में धोनी शाहबाज नदीम से बात कर रहे हैं।भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट के चौथे दिन सिर्फ दो ओवरों में हरा दिया। भारतीय टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर थी जो उसने 12 गेंदों पर हासिल कर लिए। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।तीसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 132/8 था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शाहबाज नदीम ने चौथे दिन के अपने पहले ओवर में बचे हुए दो विकेट लेकर भारत को पारी और 202 रनों से जीत दिला दी।भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का पहली बार सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। टीम जब जीत के जश्न में डूबी थी तभी एक खास मेहमान ने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम को बधाई दी। यह शख्स कोई और नहींभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह शाहबाज नदीम से बात कर रहे हैं। नदीम भी झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।धोनी ने इस साल इंग्लैंड में हुए वनडे इंटरनैशनल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उनकी योजनाओं के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बीसीसीआई के होने वाले अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह 23 अक्टूबर को पद संभालने के बाद चयन समिति से धोनी के भविष्य के बारे में बात करेंगे।
Comments
Post a Comment