इन्फोसिस की ऑडिट समिति व्हिसल ब्लोअर के आरोपों पर स्वतंत्र जांच करेगी : नंदन नीलेकणि


आईटी कंपनी इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा है कि व्हिसल ब्लोअर ने जो शिकायतें की है, उसकी स्वतंत्र जांच कराई जाएगी। आरोप है कि इन्फोसिस अपनी आय और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए अपने बही-खातों में हेरफेर कर रही है।इन्फोसिस पर व्हिसल ब्लाओर द्वारा लगाए गए आरोपों की होगी जांचकंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा है कि स्वतंत्र समिति करेगी जांचइन्फोसिस पर अपनी आय और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने को बही-खातों में हेरफेर का आरोपकंपनी ने सोमवार को व्हिसल ब्लोअर की शिकायत को ऑडिट समिति के समक्ष पेश करने जानकारी दीनई दिल्लीदिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की ऑडिट समिति सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय के खिलाफ व्हिसल ब्लोअर समूह द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच करेगी। खुद को 'नैतिक कर्मी' बताने वाले कंपनी के एक व्हिसल ब्लोअर समूह ने पारेख और रॉय के खिलाफ लघु अवधि में आय और लाभ बढ़ाने के लिए 'अनैतिक कामकाज' में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उनकी इस शिकायत को कंपनी की व्हिसल ब्लोअर नीति के अनुरूप सोमवार को ऑडिट समिति के सामने रखा गया।शेयर बाजार को दी सूचना में नीलेकणि ने एक बयान में कहा कि समिति ने स्वतंत्र आंतरिक ऑडिटर इकाई और कानूनी फर्म शारदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी से स्वतंत्र जांच के लिए परामर्श शुरू कर दिया है। नीलेकणि ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों में से एक को 20 और 30 सितंब,र 2019 को दो अज्ञात शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। कंपनी ने सोमवार को व्हिसल ब्लोअर की शिकायत को ऑडिट समिति के समक्ष पेश करने जानकारी दी थी।कंपनी के कुछ अज्ञात कर्मचारियों (व्हिस्लब्लोअर) ने आरोप लगाया है कि इन्फोसिस अपनी आय और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए अपने बही-खातों में हेरफेर कर रही है। पत्रइन्फोसिस बोर्ड तथा यूएस सिक्यॉरिटी एक्सचेंज कमिशन (SEC) को लिखे गए एक पत्र में व्हिस्लब्लोअर ने सीईओ सलिल पारेख पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह फाइनैंस टीम पर आंकड़ों के साथ हेरफेर करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम इन्फोसिस के कर्मचारी हैं और इस मामले में हमारे पास ई-मेल और वॉयस रेकॉर्डिंग हैं। हमें उम्मीद है कि बोर्ड इसकी तत्काल जांच करेगा और कार्रवाई करेगा।'


Comments