Skip to main content
जाह्नवी कपूर को लेकर शाहिद कपूर ने ईशान खट्टर की दी यह सलाह!

शाहिद कपूर वाइफ मीरा और बच्चों के साथ लाइफ का बढ़िया फेज एंजॉय कर रहे हैं। एक चैट शो के दौरान उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और भाई ईशान खट्टर को रिलेशनशिप अडवाइस दी है।शाहिद कपूर इस वक्त लाइफ के बेहतरीन फेज में हैं और कबीर सिंह की सक्सेस ने उनके फेम को और ज्यादा बढ़ा दिया है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगू मूवी जर्सी की रीमेक है जिसमें वह जो कि एक स्ट्रगलिंग क्रिकेट का रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद एक चैट शो में नजर आए जहां उनसे कई कपल्स को रिलेशनशिप अडवाइस देने को कहा गया।जब उनसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, एक-दूसरे के बैकग्राउंड को अच्छी तरह समझें, क्योंकि दोनों अलग बैकग्राउंड से हैं।शाहिद से यह भी पूछा गया कि वह अपने भाई ईशान खट्टर को उनकी 'क्लोज फ्रेंड' जाह्नवी कपूर से जुड़ी क्या सलाह देना चाहते हैं तो इस पर शाहिद ने जवाब दिया, पर्सनल स्पेस और काम को बैलेंस करें। वैसे मानना पड़ेगा कि शाहिद बढ़िया रिलेशनशिप अडवाइस देते हैं।
Comments
Post a Comment