जीत के बाद आदित्य ठाकरे बोले- मैं तो काम करने का मौका देख रहा था, बाकी उद्धव साहब देखेंगे


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने बीजेपी-शिवसेना की इक्वेशंस पर यह साफ कर दिया कि इसका फैसला उनके पिता उद्धव करेंगे।में वर्ली सीट से शिवसेना उम्मीदवार और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जीत के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य ठाकरे ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शर्तों के बारे में स्पष्ट कर दिया कि इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे। वह तो काम करने का मौका देख रहे थे। इससे पहले आदित्‍य की जीत पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहे हैं।आदित्य ठाकरे ने कहा, 'पहली जीत खास होती है। मेरी जीत जैसे हुई, वैसे ही शिवसैनिकों की जीत हुई है। जो लोग महाराष्ट्र में जीते हैं, मैं उन सभी का अभिनंदन करता हूं। जो लोग जीत नहीं पाए हैं, उन्हें भी यही कहूंगा कि चलो साथ में काम करते हैं, महाराष्ट्र के लिए काम करते हैं। आप लोग जैसे मुझे गाइड करते रहे हैं, वैसे ही आगे भी मार्गदर्शन करते रहें।'मैं तो काम करने का मौका देख रहा था'आदित्य ने कहा, 'ये सब जो इक्वेशंस हैं, वह उद्धव साहब ने बताए हुए हैं। जो भी दो पार्टियों के बीच में चलेगा, उसे उद्धव साहब स्पष्ट करेंगे। मैं तो काम करने का मौका देख रहा था।'पढ़ें: फडणवीस सरकार के छह मंत्रियों के होश फाख्ताबीजेपी के साथ तेवर सख्तगठबंधन को नतीजों/रुझानों में बहुमत मिलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि सीएम को लेकर बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्म्युले पर बात हुई थी और उनकी पार्टी इस पर नहीं झुकेगी। ठाकरे जहां बीजेपी के साथ 50-50 के फॉर्म्युले पर सख्त दिखे, वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को लेकर उनका रुख नरम रहा।


Comments