केरल के पलक्कड़ जिले के रहने दीपक वर्मा नाम है इनका।वाले हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों प्लास्टिक का यूज कम करने को लेकर जनता से गुहार की। 'से नो टू प्लास्टिक' चर्चा में रहा। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरुकता की बात हो रही है। दीपक ने अपने स्टाइल में एक मुहिम चलाई। वो 100 किलोमीटर पैदल चले, वो भी 24 घंटों में। इस दौरान उन्हें रास्ते में जितना भी प्लास्टिक का कचरा मिला, उन्होंने अपने ऊपर टांग लिया।
Comments
Post a Comment