कांग्रेस नेता जी परमेश्वर पर आयकर ने कसा शिकंजा, करीबी ने की खुदकुशी


विभाग के सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर से जुड़े कार्यालय, आवास एवं संस्थानों पर छापे मारने के अलावा, आयकर अधिकारियों ने उनके भाई जी शिवप्रसाद और निजी सहायक रमेश के घर की भी तलाशी ली। गुरुवार को मारे गए छापों में कुल 4 करोड़ 52 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैंकर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जी. परमेश्वर के एक विश्वासपात्र रमेश ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले परमेश्वर के आवास, कार्यालय और शिक्षा संस्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान उन्होंने रमेश से भी पूछताछ की थी।कर्नाटक में कांग्रेस के सीनियर नेता परमेश्वर ने फांसी लगाकर की दकुशीपरमेश्वर के ठिकानों पर आयकर के छापों में साढ़े चार करोड़ रकम बरामद हुईआयकर विभाग की टीम ने परमेश्वर से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की थीबता दें कि जी परमेश्वर से जुड़े प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के मुताबिक गुरुवार को मारे गए छापों में तकरीबन साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने परमेश्वर से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी।कई करोड़ की कर चोरी के मामले में छापेइस छापेमारी के तहत, आयकर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारी कर्नाटक में कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से जुड़े परिसरों में दाखिल हुए। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और पूर्व सांसद आर. एल. जालप्पा के बेटे जे राजेंद्र शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा है कि ये छापेमारी नीट परीक्षाओं से जुड़े कई करोड़ रुपये की कर चोरी मामले के संबंध में की जा रही है।रमेश के घर की भी ली थी तलाशीविभाग के सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर से जुड़े कार्यालय, आवास और संस्थानों पर छापे मारने के अलावा, आयकर अधिकारियों ने उनके भाई जी शिवप्रसाद और निजी सहायक रमेश के घर की भी तलाशी ली। परमेश्वर का परिवार सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स चलाता है। वहीं, राजेंद्र डोडाबल्लापुरा और कोलार में आर एल जालप्पा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी चलाते हैं।छापेमारी में 4.52 करोड़ कैश जब्तआयकर अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में छापे मारे। विभाग को मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। डीजी इनकम टैक्स (इंवेस्टिगेशन) पतंजलि झा का कहना है, 'गुरुवार को मारे गए छापों में कुल 4 करोड़ 52 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।'


Comments