कमलेश हत्याकांड: कोर्ट से मिली ट्रांजिट रिमांड, दोनों मुख्य आरोपियों को लखनऊ लाने की तैयारी शुरू


गुजरात से गिरफ्तार हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को अहमदाबाद से लखनऊ लाया जाएगा। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर भेजते हुए यूपी पुलिस को इन्हें लखनऊ ले जाने की अनुमति दी है।यूपी के चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें लखनऊ लाने की तैयारी शुरू हो गई है। गुजरात में मंगलवार रात आरोपियों अशफाक और मोहनुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद बुधवार दोपहर दोनों को अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद जज ने दोनों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंप दिया।
कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद अब यूपी पुलिस इन्हें जल्द से जल्द अहमदाबाद से लखनऊ लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस बुधवार रात या गुरुवार सुबह तक दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लखनऊ शिफ्ट कर सकती है। दोनों आरोपियों को राजस्थान-गुजरात सीमा से गिरफ्तार किया गया था। गुजरात एटीएस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इन्हें मीडिया के सामने पेश किया था। इसके बाद यूपी पुलिस के अधिकारी दोनों को लेने के लिए लखनऊ से अहमदाबाद रवाना हो गए थे।कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को लखनऊ लाने की तैयारी शुरूगिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर भेजाअहमदाबाद से बुधवार रात या गुरुवार सुबह आरोपियों को लखनऊ ला सकती है यूपी पुलिसमंगलवार को गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से दोनों आरोपियों को किया था गिरफ्तारघटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर यूपी पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद मांगी थी और दोनों राज्यों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसके बाद मंगलवार रात गुजरात के ऐंटी टेररिज्म स्क्वॉड ने दोनों को राजस्थान-गुजरात सीमा से गिरफ्तार किया।यूपी पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का रखा था इनामयूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हत्‍या के आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित क‍िया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस जल्दी से हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि दोनों आरोपियों ने दिनदहाड़े कमलेश की हत्‍या उनके कार्यालय में घुसकर कर दी थी। इससे पहले गुजरात एटीएस और यूपी पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद पठान को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Comments