Skip to main content
कमलेश तिवारी मर्डर केस में एटीएस के हाथ लगा अहम सबूत, होटल से बैग और खून लगा भगवा कुर्ता बरामद

कमलेश तिवारी मर्डर केस में महाराष्ट्र और गुजरात एटीएस भी इस मामले से जुड़े संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। सीसीटीवी फुटेज में कातिलों के पीछे चल रही महिला शहनाज से भी यूपी पुलिस ने पूछताछ की है।कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों के बैग और भगवा कुर्ते एक होटल से बरामद हुए हैंहोटल मालिक के पास से आरोपियों की आईडी भी मिली है, इस आईडी पर नाम दर्ज है और पता सूरत का हैबताया जा रहा है कि आरोपी इसी होटल में रुके थे, यहीं से भगवा कपड़ा पहन कमलेश तिवारी से मिलने पहुंचेइस नृशंस हत्याकांड में अब तक छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि तीन अन्य की तलाश जारी हैहिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। लखनऊ स्थित होटल खालसा से कुछ सामान बरामद हुए हैं जिनमें एक बैग और खून लगे भगवा एवं लाल कुर्ते हैं। फिलहाल पुलिस के साथ फरेंसिक टीम होटल पहुंचकर प्राप्त सामानों की जांच कर रही है। होटल मालिक के पास से आरोपियों की आईडी भी मिली है, जिस पर नाम के साथ सूरत का पता दर्ज है। उधर, कमलेश तिवारी के परिजन सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंच चुके हैं।उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करने के लिए कमलेश तिवारी का परिवार लखनऊ पहुंच गया है। कमलेश के परिवार ने कमलेश के बड़े बेटे को नौकरी एवं आर्थिक मदद की मांग की है। परिवार ने लखनऊ में एक आवास, हत्या की एनआईए जांच, घटना के बाद परिवारीजनों और अन्य लोगों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच, हिरासत में लिए गए हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई और 24 घंटे में परिवार को सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस की भी मांग की है।डीजीपी ओपी सिंह का कहना है सोशल मीडिया पर कमलेश तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले तथाकथित संगठन अल-हिंद का वारदात से अब तक कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। गुजरात में पकड़े गए आईएसआईएस के दो संदिग्धों उबेद अहमद मिर्जा और मोहम्मद कासिम टिंबरवाला का भी वारदात से कोई कनेक्शन साबित नहीं हुआ है।
Comments
Post a Comment