नई दिल्ली. लगातार चौथे दिन आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में चौथे दिन गिरावट आई है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल (Petrol) 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. बता दें कि लगभग एक महीने के बाद से तेल की कीमत में कमी आनी शुरू हुई है.
चार दिन में पेट्रोल-डीजल इतने हुए सस्ते
लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट आई है. चार दिनों में पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं डीजल के दाम 46 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए हैं.
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Petrol price) क्रमश: 73.89 रुपये, 79.50 रुपये, 76.52 रुपये और 76.75 रुपये प्रति लीटर रहा है. वहीं दूसरी ओर चार महानगरों में डीजल (Diesel Price) क्रमश: 67.03 रुपये, 70.27 रुपये, 69.39 रुपये और 70.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
SMS से पता कर सकते हैं अपने शहर का भाव
अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा.
Comments
Post a Comment