Skip to main content
कियारा आडवाणी ने की गुंडों की पिटाई

कियारा आडवाणी एक अपकमिंग फिल्म के लिए लखनऊ में शूटिंग कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने मॉल के बाहर शूटिंग के दौरान गुंडों की पिटाई की।फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ शानदार केमिस्ट्री और ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों दूसरे प्रॉजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं। उनके पास फिलहाल पांच फिल्में हैं जिनकी वह शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में वह 'इंदू की जवानी' के कुछ हिस्सों को शूट करने के लिए लखनऊ पहुंचीं जहां उन्हें गुंडों की पिटाई करते हुए स्पॉट किया गया।दरअसल, कियारा फिल्म के लिए लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक मॉल में शूटिंग कर रही थीं। सीन में उन्हें मॉल में शॉपिंग करते और फिर बाहर आने पर गुंडों की छेड़छाड़ का शिकार होते दिखाया जाता है। वह इससे डरने की जगह इन गुंडों की पिटाई कर देती हैं और फिर सीन की शूटिंग खत्म हो जाती है।इस दौरान कियारा आडवाणी को देखने के लिए वहां पर बड़ी संख्या में फैन मौजूद थे, जिन्हें वहां मौजूद सिक्यॉरिटी ने संभाला और ऐक्ट्रेस की सुरक्षा सुनिश्चित की।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी फिल्म 'इंदू की जवानी' में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है जो डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करती है और उसके कारण कई कॉमिकल सिचुएशन्स को जन्म लेती हैं।
Comments
Post a Comment