मछली पालन व्यवसायी बनीं ग्रामीण महिलायें

भोपाल| दौर जिले में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिये स्व-सहायता समूह बनाकर उन्हें मछली पालन के व्यवसाय से जोड़ा गया है। अब ये ग्रामीण महिलायें आत्म-विश्वास से भरपूर हैं और मछली पालन को व्यवसायिक स्वरूप में अपना रही हैं। 


जिले की देपालपुर जनपद के ग्राम माचला में आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं का राध-कृष्ण आजीविका स्व-सहायता समूह बनाया गया। समूह को मछली पालन की गतिविधियों के लिये उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण दिलवाकर व्यवसायिक गतिविधियों के लिये सक्षम बनाया गया। समूह को दो हेक्टेयर का तालाब मछली पालन के लिये दस वर्ष की लीज पर दिया गया। साथ ही, मछली पालन के लिये आवश्यक आर्थिक सहायता और व्यवसायिक सामग्री भी दिलवाई गई।


महिला स्व-सहायता समूह को लीज पर मिले तालाब में साल भर पानी रहता है। इससे पर्याप्त मछली पालन हो रहा है। आजीविका मिशन द्वारा मछली विक्रय में भी समूह की महिलाओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


Comments