मदर डेयरी ने 4 रुपए घटाए दूध के दाम

नई दिल्ली। दिल्ली में मदर डेयरी ने प्लास्टिक के उपयोग पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मदर डेयरी ने टोकन दूध की कीमत में 4 रुपए की कमी की है। उसका कहना है कि उसने यह कदम प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को कम करने के लिए उठाया है। वर्तमान में मदर के डेयरी के 900 बूथों से रोजाना 6 लाख लीटर दूध की खपत होती है। मदर डेयरी दिल्ली और उससे सटे हुए इलाकों को दूध और उससे बने उत्पादों की सप्लाई करता है। दिल्ली- एनसीआर में मदर डेरी एक भरोसेमंद नाम है और लोग यहां से शुद्धता की वजह से दूध और उससे जुडे़ उत्पादों की खरीद-फरोख्त करते हैं।


गौरतलब है पीएम मोदी ने देश में प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर लगाम लगाने की बात कही है, जिसको लेकर अब सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं आगे आने लगी है। दिल्ली एमसीडी इस मामले में सख्त नियम बनाए हैं जिसके तहत यदि भंडारे में प्लास्टिक के दोने, प्लेट, गिलास का इस्तेमाल किया और सफाई का ख्याल नहीं रखा तो एक लाख रूपए तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। एमसीडी के अधिकारियों ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों एक भंडारे पर नियमों का उल्लंघन करने पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था।


प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए कई शॉपिंग मॉल में कपड़े की थैलियां दी जा रही है। साथ ही कुछ संस्थाओं ने यह योजना निकाली है कि आप घर से बेकार कपड़ा लेकर आए हम आपको थैला बनाकर देंगे। असम के हैलाकांडी नगर निगम बोर्ड ने एक प्लास्टिक बैंक खोला है जहां पर लोग इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक को जमा करवा सकते हैं। इसके बदले में लोगों को कपड़े के बैग दिए गए हैं।


Comments