मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म

सरकार ने मानी शर्तें, मंत्री को मिली माफी




एमपी के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ दूसरी बैठक में हड़ताल खत्म करने को राजी हुए पटवारी.

मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारियों की वेतनमान संबंधी मांग मानी तो पटवारी संघ ने 4 दिन चली हड़ताल समाप्त कर दी. संघ ने प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी को भी दी माफी. छह महीने के भीतर बढ़ेगा पटवारियों का वेतन.






 



मध्यप्रदेश में 4 दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. सरकार ने पटवारी संघ की वेतनमान संबंधी मांग को छह महीने में पूरा करने का वादा किया, जिसके बाद यह हड़ताल वापस ले ली गई. पटवारी संघ ने हड़ताल समाप्ति के बाद कहा कि किसानों के हित में उन लोगों ने यह फैसला किया है. इधर, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के जिस बयान से पटवारियों में नाराजगी थी, वह भी दूर हो गई है. पटवारियों ने मंत्री को माफ कर दिया है.

                            मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारियों की दोनों मांगों को मान लिया गया है. मंत्री जीतू पटवारी ट्वीट कर अपने बयान को लेकर पटवारियों से माफी मांग चुके हैं. वहीं दूसरी मांग को छह महीने में पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कि वेतनमान को लेकर सीएम कमलनाथ को प्रस्ताव भेजा गया है.

22 विभागों के काम प्रभावित
मध्यप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल की वजह से करीब 22 विभागों के काम प्रभावित हो रहे थे. आम जनता परेशान थी और किसानों की फसल का सर्वे भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सरकार ने पहल की. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ पहली बैठक बेनतीजा रही. दूसरी बैठक में सकारात्मक परिणाम सामने आए और पटवारियों ने सरकार के वादे और लिखित में मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी. सोमवार से सभी पटवारी अपने काम पर लौट जाएंगे.


Comments