महाराष्ट्र चुनाव: चोला ओढ़ कर खून की दलाली? राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह


महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों का बखान किया साथ ही विपक्ष की कमजोरी भी गिनाईं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में राज्‍य की जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए विपक्ष की जमकर खिंचाई की। अमित शाह ने जनता से कहा आपको अगली बार मोदी और राहुल बाबा में से कौन चाहिए, चुनाव कर लीजिए। इस मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्‍होंने बीजेपी नेताओं पर 'चोला ओढ़कर खून की दलाली' करने का आरोप लगाया था।महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में चुनावी जनसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार जी हैं। इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है।'पढ़ें: जलगांव से पीएम मोदी बोले- दुनिया देख रही नए भारत का नया जोश, 370 पर कांग्रेस को चुनौतीअनुच्‍छेद 370 और कश्‍मीर का जिक्र किया
इससे पहले अनुच्‍छेद 370 का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी को 300 से अधिक सीटें दे दी और मोदी जी ने सांसद के पहले ही सत्र में 70 साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर जो कसक थी, उसे 5 अगस्त को उखाड़ फेंका।'बालाकोट, एयर स्‍ट्राइक की याद दिलाईआतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के सख्‍त रुख और उस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया की तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं।'पढ़ें: महाराष्ट्र की रैली में गरजे अमित शाह, कश्मीर पर किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहींकांग्रेस-एनसीपी पर भ्रष्‍टाचार का आरोपमहाराष्‍ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के शान पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, 'जब कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी उस समय 70 हजार करोड़ की सिंचाई योजना का ऐलान हुआ था लेकिन एक भी किसान को पानी नहीं मिला, सारा पैसा भ्रष्‍ट नेताओं ने लूट लिया।''अगले पांच साल में महाराष्‍ट्र होगा टॉप पर'राज्‍य में बीजेपी सरकार के पिछले पांच साल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'पिछले पांच साल में फडणवीस सरकार ने महाराष्‍ट्र को विदेशी निवेश में नंबर 1 पर, शिक्षा में नंबर 3 पर और खेती व उद्योग में टॉप फाइव में पहुंचा दिया है। अगर आप इन्‍हें और पांच साल मौका देते हैं तो हम भरोसा दिलाते हैं कि महाराष्‍ट्र को हर पैमाने पर नंबर एक पर पहुंचाकर रहेंगे।


Comments