महिला पत्रकार के सवाल पर नाराज हुईं तापसी पन्नू


तापसी पन्नू को सवाल पसंद नहीं आए और उन्होंने नसीहत दे डाली कि क्या पूछना चाहिए और क्या नहीं पूछना चाहिए।एक महिला पत्रकार का सवाल 'सांड की आंख' की ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू को पसंद नहीं आया और उन्होंने नसीहत दे डाली कि क्या पूछना चाहिए और क्या नहीं पूछना चाहिए। दरअसल, बुधवार यानी 9 अक्टूबर को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'सांड की आंख' का प्रमोशन कर रही थीं।फिल्म 'सांड की आंख' दो ऐसी बुजुर्ग महिलाओं की कहानी है, जो नारी सशक्तीकरणकी की पहचान बन गई हैं। ऐसे में जब #MeToo मुहिम को लेकर तापसी से सवाल किया गया तो वह जवाब देने में आनाकानी करने लगीं।फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मौजूद एक सूत्र ने बताया, 'इंटरव्यू लेने आई एक महिला पत्रकार ने तापसी से #Metoo पर सवाल किया कि क्या इस मुहिम के बाद बॉलिवुड में कोई बदलाव आया है? महिला पत्रकार ने सवाल को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस समय यह मुहिम खत्म सा हो गया है, क्या इस मुहिम को चलाते रहने की जरूरत है, एक महिला होने के नाते आप कैसे देखती हैं? सवाल सुनते ही तापसी पत्रकार को नसीहत देने लगीं क्या पूछना चाहिए और क्या नहीं। हालांकि, वहां उनके साथ मौजूद भूमि पेडनेकर ने सहजता से अपनी बात रखी।'


 


Comments