ममल्लापुरम समिट: मोदी-शी मीटिंग से भारत-चीन के सधेंगे कौन-कौन से हित


चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग 11अक्‍टूबर को भारत आ रहे हैं। वर्ष 2014 में राष्‍ट्रपति बनने के बाद यह उनका तीसरा भारत दौरा होगा। पीएम मोदी अनौपचारिक बैठक के दौरान भारत-प्रशांत क्षेत्र के बारे में भारत के नजरिए से चिनफिंग को अवगत कराएंगे।इमरान खान और पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद अब भारत दौरे पर चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंगवुहान समिट के एक साल बाद अब तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर ममल्लापुरम में होगी मोदी और जिनपिंग के बीच बातचीतऐसे में सवाल उठता है कि कश्मीर पर तल्खी के बाद भी आखिर चीन के साथ यह मीटिंग कर भारत क्या संदेश देना चाहता है?पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग अनौपचारिक बैठक के लिए भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वुहान समिट के एक साल बाद अब तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बैठक से भारत जहां पाकिस्‍तान को संदेश देने की कोशिश करेगा वहीं चीन की कोशिश अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर की आग में झुलस रही अपनी अर्थव्‍यवस्‍था पर 'गंगा-कावेरी का पानी' डालने की होगी।अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ डॉक्‍टर रहीस सिंह ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि पाकिस्‍तान चीन को एक ऐसा सदाबहार दोस्‍त बताता रहा है जिसके साथ उसके संबंध शहद से भी मीठे और चट्टान जितने मजबूत हैं। कश्‍मीर के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान ने भारत को अलग-थलग करने कोशिश की है लेकिन उसे चीन, तुर्की, मलयेशिया के अलावा किसी और बड़े देश से समर्थन नहीं मिला है। अब चीनी राष्‍ट्रपति को अनौपचारिक बातचीत के लिए ममल्‍लापुरम बुलाकर भारत यह संदेश देना चाहता है कि 'चीनी ड्रैगन' पूरी तरह से पाकिस्‍तान के साथ नहीं खड़ा है। डॉक्‍टर सिंह ने कहा, 'भारत ने चीन के राष्‍ट्रपति को बुलाया है। यह अनौपचारिक बैठक अजेंडा और टारगेट व‍िहीन है। भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद यह कोशिश की दुनिया इसे भारत का आंतरिक मामला माने। भारत इसमें काफी हद तक सफल रहा है।'चीन के यू-टर्न पर भारत सख्त, कांग्रेस बोली-हॉन्ग कॉन्ग से घेरोचीन का रवैया 'कभी प्रेम और कभी घृणा' काडॉक्‍टर सिंह ने कहा कि चीन का भारत के प्रति रवैया हमेशा से ही 'कभी प्रेम और कभी घृणा' का रहा है। चीन को जब भारत की जरूरत होती है तब वह बहुत प्‍यार बात करता है और जरूरत खत्‍म होते ही तीखे बयान देने लगता है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान और चिनफिंग के बीच मुलाकात के बाद भले ही चीन ने तीखे बयान दिए हों लेकिन अमेरिकी ट्रेड वॉर की आंच से झुलस रहे चीन को भारत की सख्‍त जरूरत है। चीन की पूरी कोशिश होगी कि न केवल भारत के साथ उसका मौजूदा व्‍यापार बना रहे बल्कि अमेरिका से ट्रेड में हो रही कमी की भरपाई वह भारत से कर ले और इसी मकसद से शी चिनफिंग भारत आ रहे हैं।उन्‍होंने कहा कि चीन भारत को 'बेल्‍ट ऐंड रोड परियोजना' से जोड़ना चाहता है लेकिन इसे भारत ने 'औपनिवेशिक' मानसिकता से भरा कदम बताया है। यह शी चिनफिंग का ड्रीम प्रॉजेक्‍ट है और अरबों डॉलर की इस परियोजना के पूरा होने पर चीन पूरी तरह से बदल जाएगा। सॉफ्ट पॉवर के क्षेत्र में चीन दुनिया की बड़ी शक्ति बन जाएगा। भारत चीन की चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर परियोजना का भी विरोध कर रहा है जो पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर से होकर जाती है।'वुहान के बाद चीन के स्‍वभाव में खास बदलाव नहीं'उन्‍होंने कहा कि वुहान शिखर बैठक के बाद भारत-चीन संबंधों में काई खास बदलाव नहीं आया है। हालांकि दोनों देशों के बीच कोई बड़ा सैन्‍य गतिरोध नहीं हुआ है। चीन की सेना की घुसपैठ में भी कमी आई है। हालांकि वुहान के बाद चीन के स्‍वभाव में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आतंकी अजहर मसूद पर चीन का रुख काफी समय बाद बदला। एफएटीएफ में चीन पाकिस्‍तान का समर्थन कर रहा है। इमरान खान कश्‍मीर के साथ एफटीएएफ की ग्रे लिस्‍ट से पाकिस्‍तान को बाहर कराने के लिए चीन से मदद मांगने गए थे। एफटीएएफ का अध्‍यक्ष अब चीन का होने जा रहा है। यही नहीं चीन पाकिस्‍तान की विदेशी मोर्चे पर मदद लगातार कर रहा है। डॉक्‍टर सिंह ने कहा कि वुहान से सिर्फ गतिरोध कम हुआ है लेकिन पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने की भारतीय कोशिश में चीन ने साथ नहीं दिया है और बल्कि पाकिस्‍तान की मदद की है।फिंग से बात, मोदी ने ममल्लापुरम क्यों चुना?चिनफिंग-इमरान के मंसूबों पर भारत ने फेरा पानीविदेशी मामलों के जानकार कमर आगा कहते हैं कि चीन के राष्‍ट्रपति जम्‍मू-कश्‍मीर के मुद्दे को पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान उठाना चाहते थे और इसीलिए उन्‍होंने इमरान खान से मुलाकात की थी। हालांकि भारत के सख्‍त रुख के बाद उन्‍हें कश्‍मीर मुद्दे से पीछे हटना पड़ा है। आगा ने कहा कि इस बैठक के दौरान चीन और भारत में डिफेंस और क्षेत्रीय मुद्दे, व्‍यापार, अफगानिस्‍तान को लेकर बातचीत होगी। बेल्‍ट ऐंड रोड परियोजना पर भी बातचीत हो सकती है।आगा ने कहा कि डोकलाम विवाद के बाद चीन ने यह समझा कि भारत के साथ संघर्ष ठीक नहीं है। भारत अमेरिका, आस्‍ट्रेलिया, जापान के साथ क्‍वॉड का सदस्‍य है। अगर यह सैन्‍य संगठन बनता है और भारत इसमें शामिल होता है तो चीन के लिए मुश्किल हो जाएगी। भारत ने अभी सैन्‍य गठजोड़ में शामिल होने से इनकार किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत और चीन के बीच करीब 100 अरब डॉलर का व्‍यापार होता है और यह चीन के फेवर में है। अब कई क्षेत्रों में भारत चीन के बाजार में प्रवेश कर रहा है। अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर से चीन का बहुत ज्‍यादा नुकसान हो रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। इस मुद्दे पर दोनों देश साथ आ सकते हैं।


Comments