मप्र / धनतेरस पर सजे बाजार, आज उठेंगे 5000 दो पहिया और 2000 चार पहिया वाहन



  • 20% कार व 15% दो पहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होने के आसार

  •  2500 कारें और 8000 दो पहिया पिछले साल बिके थे दीपावली पर

  •  धनतेरस के दिन डिलीवरी के लिए तीन-तीन महीने पहले ही हो चुकी हैं कारों की बुकिंगभोपाल . लंबे समय से ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की खबरों के बावजूद राजधानी के बाजार में उत्साह नजर आ रहा है। धनतेरस से दिवाली तक तीन दिनों में इस बार कारों की बिक्री 3000 और दो पहिया वाहनों की बिक्री 9500 तक पहुंच सकती है। पिछले साल धनतेरस से दिवाली तक 2500 चार पहिया और 8000 हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। गुरुवार को राजधानी के अधिकांश शोरूम में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन खड़े दिखे, जिन पर खरीदारों की नेम-चिट लगी थी।पांच हजार दोपहिया और दो हजार  चार पहिया वाहन शुक्रवार को यानी धनतेरस के दिन उठाए जाने हैं। ग्राहकों ने इस दिन के लिए 15-15 दिन पहले ही बुकिंग कराई है। कारों के लिए यह बुकिंग तीन-तीन माह पहले कराई जा चुकी है। इसके बाद भी दो नई कंपनियों की एसयूवी के लिए बुकिंग कराने वाले 80% ग्राहकों को डिलीवरी नहीं मिल पाएगी। क्योंकि इन वाहनों के लिए 3 से 5 माह की वेटिंग चल रही है। भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (बाडा) के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण अगस्त-सितंबर में कम वाहन उठे थे। कई लोगों ने बारिश की अवधि लंबी खिंचने के कारण खरीदारी धनतेरस तक के लिए टाल दी थी। इस बार नवरात्रि पर कम वाहन बिके थे। लेकिन उसके बाद से लगातार वाहनों की बिक्री में गति देखने को मिली। धनतेरस और दिवाली के बीच यह वृद्धि दो अंकों में रह सकती है। पांडे ने बताया कि 1100 एक्टिवा की बुकिंग हो चुकी है। पहली बार मार्केट में आई ई बाइक्स के लिए भी ग्राहक आगे आ रहे हैं। इलेक्ट्राॅनिक गुड्स के दाम 15 से 20% तक कम   इस बार पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा वैरायटी के फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव देखने को मिल रही है। वह भी पिछले साल के मुकाबले 20% तक कम दाम में। भोपाल इलेक्ट्रानिक्स विक्रेता संघ के अनिल सिंघल कहते हैं कि इस बार ज्यादातर हाईली अपग्रेडेड प्रॉडक्ट आए हैं। एलईडी और ओएलईडी टीवी की रेंज काफी बड़ी है।  पिछले चार साल में इन प्रोडक्ट के दाम आधे से भी कम हो गए हैं। कारोबारी इस बार पिछले साल के मुकाबले 12 से 15% तक कारोबार बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं।दाम बढ़े फिर भी सोना - चांदी की भरपूर ग्राहकी की उम्मीद  परंपरागत सोना-चांदी बाजारों में धनतेरस पर रंगत लौटने की उम्मीद है। सोना-चांदी के दाम पिछले एक साल में 25% तक ज्यादा होने के बाद भी ज्वैलर्स नई तरह की हल्की डिजाइन के बल पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद कर रहे हैं। वे इस दिन 100 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं।


Comments