मप्र / वार्ड में नहीं आए ड्यूटी डॉक्टर... घायलों को गोद में उठाकर उनके पास इलाज को ले जाना पड़ा


नरसिंहगढ़| मलावर जाेड़ पर मंगलवार देर रात 2 काराें की भिड़ंत में एक कार में अाग लग गई। उसमें बैठे उप्र के बरेली निवासी मुनव्वर अली, गुलाम नबी अाैर शफीक पीरा काे गंभीर चाेटें अाईं। लाेगाें ने उन्हें सिविल मेहताब अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच के बाद तीनाें काे भाेपाल रैफर कर दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि ड्यूटी डाॅक्टर प्रतीक गुप्ता घायलों काे देखने मेल वार्ड में नहीं अाए। एेसे में लाेगाें काे गाेद में उठाकर घायलों काे डाॅक्टर के पास ले जाना पड़ा तब कही रेफर किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। बीएमअाे डाॅ. गाैरव त्रिपाठी का कहना है कि डॉक्टर गुप्ता को नोटिस देकर जवाब मांगेंगे।


Comments