Maruti Suzuki लाने वाली है ये 4 नई कारें, जानें डीटेल


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस साल नई वैगनआर, प्रीमियम एमपीवी XL6 और छोटी एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च की हैं।ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद कार कंपनियां लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। कंपनियों को भरोसा है कि नई कारों से उनकी बिक्री बढ़ेगी और सुस्ती के असर को कम किया जा सकेगा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस साल नई वैगनआर, प्रीमियम एमपीवी XL6 और छोटी एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च की हैं। कंपनी 4 और नई कारें लाने वाली है। आइए आपको मारुति की इन चारों कारों के बारे में बताते हैं।ई सिलेरियो: मारुति सुजुकी नेस्ट-जेनरेशन सिलेरियो पर काम कर रही है। इसे अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई सिलेरियो को YNC कोड नाम दिया गया है। यह अगले साल आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। फर्स्ट-जनेरेशन सिलेरियो साल 2014 में लॉन्च हुई थी। इसके बाद साल 2017 में इसका माइल्ड-फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा गया।नई सिलेरियो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो स्विफ्ट, बलेनो, इग्निस और वैगनआर में मिलता है। कार मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी। इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर इंटीरियर और स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए फीचर्स मिलेंगे। नया मॉडल कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित हो सकता है।विटारा ब्रेजा फेसलिफ्टमारुति विटारा ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। हालांकि, ह्यूंदै वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग के बाद इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। इसे देखते हुए मारुति इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीलज इंजन में आती है।इसके अलावा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल के लुक में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया बंपर, स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। एसयूवी के अलॉय वील्ज भी नई डिजाइन के हो सकते हैं। फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की उम्मीद है।प्रीमियम वैगनआर/XL5मारुति सुजुकी ने हाल में अर्टिगा पर आधारित प्रीमियम एमपीवी XL6 लॉन्च की है। इसी तर्ज पर कंपनी वैगनआर पर आधारित इसका प्रीमियम मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे XL5 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति वैगनआर 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जबकि एक्सएल5 में सिर्फ 1.2-लीटर वाला इंजन मिलेगा।वैगनआर के मुकाबले एक्सएल5 का फ्रंट लुक अलग होगा, जबकि रियर लुक काफी हद तक वैगनआर जैसा ही होगा। एक्सएल5 का कैबिन ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। एक्सएल6 की तरह प्रीमियम वैगनआर का कैबिन भी पूरी तरह ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है। इसे कंपनी के प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से बेचा जाएगा। प्रीमियम वैगनआर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।पढ़ें: इंतजार खत्म, जानें कब आ रही टाटा अल्ट्रॉजमारुति विटाराविटारा इंटरनैशनल मार्केट में सुजुकी के पॉप्युलर मॉडल्स में से एक है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब कंपनी विटारा एसयूवी को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में आने वाली विटारा नेस्क्ट-जेनरेशन मॉडल होगी। यह बोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी। विटारा को देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस एसयूवी को साल 2020 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी।


Comments