Skip to main content
मोदी-शी समिट के अजेंडे में व्यापार घाटा, RCEP, सीमा विवाद और 5 G जैसे मुद्दे रहेंगे टॉप पर
अप्रैल में चीन के वुहान के बाद अब चेन्नै के नजदीक ममल्लापुरम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रही है। इसके अजेंडे में व्यापार, आसियान देशों के साथ प्रस्तावित फ्री ट्रेड, सीमा विवाद और 5 जी का मुद्दा प्रमुख होगा।भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और कश्मीर पर चीन के लगातार विरोधाभासी बयानों के बीच चेन्नै के नजदीक ममल्लापुरम में होने जा रही मोदी-शी शिखर बैठक काफी अहम है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दोपहर करीब 1:40 पर चेन्नै उतरे। वहां से शाम करीब 5:30 बजे वह ममल्लापुरम पहुंचेगें। पीएम मोदी ममल्लापुरम पहुंच चुके हैं। वहां वह अधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति शी का स्वागत करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच व्यापार, सीमा विवाद समेत कई मुद्दों पर होगी बातआसियान देशों के साथ भारत, चीन के प्रस्तावित मेगा फ्री ट्रेड डील RCEP को लेकर भी दोनों देशों में होगी बातचीतशी चिनफिंग के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ भारत के व्यापार घाटे का मुद्दा उठा सकते हैंभारत कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाएगा लेकिन अगर शी ने इसे छेड़ा तो पीएम मोदी भारत के स्टैंड को रखेंगे सामनेतमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई. पलनिसामी, डेप्युटी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने चेन्नै उतरने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि इनफॉर्मल समिट से भारत और चीन के रिश्ते को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'चेन्नै में उतर चुका हूं। तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं, जो अपनी अद्भुत संस्कृति और मेहमाननवाजी के लिए जानी जाती है। खुशी की बात है कि तमिलनाडु प्रेजिडेंट शी चिनफिंग की मेजबानी करेगा। इस अनौपचारिक शिखर बैठक से भारत और चीन के रिश्ते और मजबूत होंगे, ऐसी कामना है।' पीएम मोदी ने चीनी भाषा में भी ट्वीट कर शी से मुलाकात की जानकारी दी।मोदी-शी शिखर बैठक अनौपचारिक है, लिहाजा किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होंगे लेकिन दोनों देश उस दिशा में आगे जरूर बढ़ेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मोदी और शी आपसी विश्वास बढ़ाने वाले कुछ कदमों का ऐलान कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति को व्यापार में कुछ छूट की पेशकश कर प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा वह चीन के साथ व्यापार घाटे के मुद्दे को प्रमुखता से उठा सकते हैं।मोदी ने नहीं, ममल्लापुरम को चीन ने चुना, जानें BJP क्यों खुशअप्रैल 2018 में वुहान समिट के दौरान पीएम मोदी ने चीन से कहा था कि वह भारत से चीनी और चावल का आयात करे। इसके बाद से उसने इन दोनों का भारत से आयात शुरू भी कर चुका है। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा घटा तो है लेकिन व्यापार संतुलन के लिए अभी और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। 2017-18 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 60 अरब डॉलर था जो 2018-19 में घटकर 53 अरब डॉलर पर पहुंचा है। भारत का कपड़ा और स्टील उद्योग इस बात को लेकर डरा हुआ है कि बहुत ज्यादा आयात से उनके बिजनस को नुकसान पहुंचेगा। दूसरी तरफ भारत की फार्मा इंडस्ट्री को उम्मीद है कि उसे चीनी बाजार में और ज्यादा पहुंच मिलेगी।रिजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकनॉमिक पार्टरशिप (RCEP)RCEP एक प्रस्तावित मेगा फ्री ट्रेड अग्रीमेंट है जिस पर 10 ASEAN देशों और चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया व न्यू जीलैंड के बीच बातचीत चल रही है। अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के बीच चीन चाहता है कि जल्द से जल्द RCEP को अंतिम रूप दिया जाए। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर तक इस दिशा में कुछ ठोस प्रगति दिखने लगेगी।फिर कश्मीर पर अड़े चिनफिंग, तो मोदी भी तैयारखास बात यह है कि शुक्रवार को ही कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल RCEP पर बातचीत के लिए बैंकॉक के लिए रवाना होंगे। RCEP के कम से कम 11 सदस्य देशों के साथ भारत का व्यापार घाटा (निर्यात से ज्यादा आयात) है, जो नई दिल्ली की चिंताओं में शामिल है। मोदी-शी समिट में RCEP का मुद्दा भी काफी अहम रहने वाला है।चिनफिंग दौरे से पहले 'फ्री हॉन्ग कॉन्ग' की गूंजसीमा विवादमोदी-शी अनौपचारिक शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर भी चर्चा होगी। एनएसए अजीत डोभाल और चीन के विशेष प्रतिनिधि यांग जीचे के बीच दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर बातचीत हो सकती है। चीन ने लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का विरोध किया है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश पर भी वह दावा करता रहा है। खास बात यह है कि इंडियन आर्मी फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में ही सैन्य अभ्यास हिम विजय कर रही है।अन्य मुद्देदोनों शीर्ष नेताओं की बातचीत में 5 G का मुद्दा भी शामिल है। खास बात यह है कि भारत ने चीनी कंपनी हुवावे को 5G नेवटर्क के डेमो के लिए मंजूरी दे दी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिका ने हुवावे के 5 जी को प्रतिबंधित कर दिया है। अमेरिका नहीं चाहता कि भारत हुवावे को 5 जी ट्रायल की मंजूरी दे। लिहाजा चिनफिंग का जोर 5 G मुद्दे पर जरूर रहेगा। इसके अलावा अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच समुद्री सुरक्षा पर साझेदारी को लेकर चीन अपनी चिंताओं से भारत को वाकिफ करा सकता है।चीन को 56 इंच का सीना दिखाएं मोदी: सिब्बलजहां तक कश्मीर मुद्दे का बात है तो भारत अपने आंतरिक मुद्दे को चीन के साथ शायद ही उठाए। ध्यान देने वाली बात यह है कि चीन ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया था और भारत से वह इस मुद्दे पर सहमत नहीं है। चीन की राय को भारत ने पूरी तरह से खारिज किया है। हालांकि दोनों देशों के बीच समिट में यह मुद्दा उभरता है तो फिर समिट में ही गतिरोध पैदा होने की आशंका है।
Comments
Post a Comment